इस एप्प के जरिये आप कर सकते है अपनी Whatsapp कॉल रिकॉर्ड

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

इस एप्प के जरिये आप कर सकते है अपनी Whatsapp कॉल रिकॉर्ड

Gauri Manjeet Singh 11-08-2021 15:58:53

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसएप पर ढेरों फीचर्स मिलते हैं, जिनमें से एक वॉइस कॉलिंग काफी पॉप्युलर है। एक साधारण वॉइस कॉल की तरह व्हाट्सएप कॉल भी कई बार रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ जाती है। हालांकि, प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से व्हॉट्सएप पर इस तरह की कोई सुविधा नहीं मिलती। आज हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप किसी भी व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड (WhatsApp call recording) कर सकते हैं। यह तरीका एंड्रॉइड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइसेस पर काम करेगा।  
एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड 
1. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा।  
2. आप Cube Call recorder या इसी तरह का कोई दूसरा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।  
3. ऐप डाउनलोड करने के बाद व्हाट्सएप ओपन करें।  
4. जिनसे आप बात करना चाहते हैं उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल लगाएं।  
5. अगर आपको कॉल रिकॉर्डिंग का एक आइकॉन दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की
जा रही है।  
6. अगर आपको कोई Error दिखाई देती है तो ऐप की settings में जाएं और वॉइस कॉल में जाकर force voice पर क्लिक करें।  
iOS यूजर्स ऐसे करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड 
एप्पल iOS यूजर्स भी WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने साथ एक Mac सिस्टम और एक दूसरे फोन होना चाहिए। अपने एप्पल आईफोन को केबल के जरिए Mac से कनेक्ट करें। अब एक पॉपअप दिखाई देगा जो परमिशन मांगेगा। Yes पर क्लिक करें। मैक पर QuickTime ओपन करें। अब File पर जाएं और New Audio Recording सिलेक्ट करें। QuickTime में रिकॉर्ड बटन के बगल में, नीचे की ओर इशारा करते हुए तीर पर क्लिक करें और iPhone चुनें। QuickTime में रिकॉर्ड बटन को प्रेस करें। iPhone के जरिए अपने दूसरे फोन को व्हाट्सएप पर कॉल करें। कनेक्ट होने के बाद, दूसरे फोन में कॉल रिसीव करें और जिस व्यक्ति से बात करनी है उन्हें भी कॉल में जोड़ लें। यह कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :